Sunday , May 19 2024
Breaking News

Baby Care: शिशुओं में भी होती है तनाव की समस्या, जानें क्या हैं इसके लक्षण, जानिए,कारण और बचाव के तरीके

Baby Care: digi desk/BHN/ किसी व्यक्ति के लिए तनाव में रहना उसके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, लेकिन अगर तनाव बच्चे को घेर ले तो कैसा हो? जी हां, बच्चे के जीवन पर भी तनाव काफी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।खासतौर पर शिशुओं के लिए या ज्यादा छोटे बच्चों के लिए तनाव बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं अगर यह तनाव बच्चों में काफी लंबे समय तक रहे तो इससे उनकी सोचने समझने की क्षमता और विकास यानी शारीरिक और मानसिक दोनों तरीकों से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शिशु के लिए तनाव होने के पीछे क्या कारण होते हैं। साथ ही लक्षण और बचाव के बारे में भी जानेंगे।

शिशु और छोटे बच्चों में तनाव के लक्षण

 1- किसी एक चीज को लंबे समय तक देखना।

2 – नींद ना आना यानी अनिद्रा की समस्या होना।

3 – बच्चों का कभी आराम न करना।

4 – हर वक्त डर लगना या अजनबियों के पास आने पर कतराना।

5 – हर वक्त गुस्सा करना।

6 – सिर में दर्द महसूस करना

7 – बच्चे को भूख कम लगना।

8 – पेट में दिक्कत होना या पेट में दर्द रहना।

9 – बच्चों का बिस्तर पर पेशाब कर लेना।

About rishi pandit

Check Also

होली पर हों रेडी इन कलरफुल फैशन टिप्स के साथ, दिखेंगी स्टाइलिश

होली पर रंग खेलने के साथ ही अगर आपने अभी तक आफ्टरपार्टी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *